आज विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करेंगे राकेश पाल

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह बुधवार एवं ब्रहस्पतिवार को क्षेत्र के जनसंपर्क पर रहेंगे।

राकेश पाल सिंह के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह बुधवार को दोपहर 12 बजे केवलारी टोला, एक बजे टाली, दो बजे छींदा, तीन बजे माल्हनवाड़ा, चार बजे पुंगार, पाँच बजे सरईटोला एवं शाम 06 बजे खुर्सीपार में जनसपंर्क करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार विधायक राकेश पाल 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अर्जुनझिर, एक बजे झोला, दो बजे अलोनीखापा, तीन बजे कोहका, चार बजे बगलई, पाँच बजे परासपानी एवं शाम 06 बजे डोकररांजी में जनसंपर्क करेंगे।