बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा-10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया है।

समन्वयक प्राचार्य डॉ.आर.पी.बोरकर ने बताया कि केन्द्र को दोनों कक्षाओं की 43 हजार 815 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। परीक्षा प्रभारी पी.पी.पाण्डे ने बताया कि हाई स्कूल की 31 हजार 647 एवं हायर सेकेण्डरी की 12 हजार 168 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य करने हेतु 250 वीक्षक उपस्थित हो रहे हैं।

व्याख्याता एस.सी. सिंह ने बताया कि हाई स्कूल के लिये 207 एवं हायर सेकेण्डरी के लिये 43 वीक्षक उपस्थित हो रहे हैं। यहाँ अब तक हाई स्कूल की 05 हजार 794 एवं हायर सेकेण्डरी की 01 हजार 279 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब तक हो चुका है। केन्द्र में हाई स्कूल के गणित,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी सामान्य व संस्कृत सामान्य एवं हायर सेकेण्डरी के हिन्दी विशिष्ट, अंग्रेजी विशिष्ट, हिन्दी सामान्य, अंग्रेजी सामान्य, संस्कृत सामान्य, इतिहास, भौतिक, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। हायर सेकेण्डरी के गृह प्रबंधन विषय का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.