लखनादौन से अप डाउन कर रहीं पटवारी!
(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। विकास खण्ड घंसौर के पटवारी हल्का नंबर 29 एवं 30 में पदस्थ महिला पटवारी की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के किसान बुरी तरह आज़िज आ चुके हैं। पैसे लेकर कार्य न करने की शिकायत करना एक आवेदक को मंहगा पड़ गया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गयी।
बताया जाता है कि इस क्षेत्र में पदस्थ महिला पटवारी वर्षा श्रीवास्तव रोज ही लखनादौन से आना जाना करतीं हैं, जिससे शासकीय काम प्रभावित हुए बिना नहीं हैं। रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने सहित लोगों को पटटे दिये जाने के लिये पैसे लेने के बाद भी कार्य न करने की शिकायत जन सुनवायी में जिला कलेक्टर से करने वाले संतोष कुमार पटेल पिता मनबोध सिंह पटेल निवासी ग्राम बटवानी थाना घंसौर के विरूद्ध घंसौर थाने मे महिला पटवारी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवा दी गयी है।
क्षेत्र में चल रहीं चर्चाओं पर अगर यकीन किया जाये तो महज पाँच छः सालों के कार्यकाल में ही उक्त महिला पटवारी के द्वारा अकूत संपत्ति भी बना ली गयी है। चर्चाएं तो यहाँ तक भी हैं कि उनके द्वारा अलग – अलग कामों की अलग – अलग दरें भी निर्धारित कर दी गयी हैं। ग्रामीणों ने महिला पटवारी के क्रियाकलापों की जाँच की माँग जिला प्रशासन से की है।