(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु चिन्हांकित एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों में नियुक्त माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण सोमवार 15 अप्रैल को नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में संपन्न हुआ।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा माईक्रो ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त कर्मचारियों को उनके दायित्वों तथा अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही मतदान दिवस में उनके द्वारा संपन्न की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया गया।