आग से गृहस्थी का सामान हुआ खाक

 

(टूप सिंह पटले)

अरी (साई)। गाँव में गत शाम लगभग 07 बजे राजकुमार यादव के निवास पर अचानक लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया। इजसमें लगभग डेढ़ लाख की नुकसानी हो गयी। राजकुमार यादव व परिवार के लोगों ने बताया कि शाम 07 बजे खाना बनाकर चूल्हे में आग छोड़ दिए थे। हवा चलने के कारण अचानक घर में आग लग गयी।

जब घर के लोग रिश्तेदारों के यहाँ टीवी देखने गए थे जैसे ही धुआं उठा तब जाकर के देखा तो आग भड़क चुकी थी। इसमें परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों व पड़ोसियों को बुलाया। दमकल समय पर ना पहुँच पाने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामवासियों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन घर जलकर खाक हो गया। इसमें अनाज कपड़े व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर अरी पुलिस भी पहुँच चुकी थी। राजकुमार व उसके परिजनों ने अरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा दी व पटवारी को इसकी सूचना दे दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.