(टूप सिंह पटले)
अरी (साई)। गाँव में गत शाम लगभग 07 बजे राजकुमार यादव के निवास पर अचानक लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया। इजसमें लगभग डेढ़ लाख की नुकसानी हो गयी। राजकुमार यादव व परिवार के लोगों ने बताया कि शाम 07 बजे खाना बनाकर चूल्हे में आग छोड़ दिए थे। हवा चलने के कारण अचानक घर में आग लग गयी।
जब घर के लोग रिश्तेदारों के यहाँ टीवी देखने गए थे जैसे ही धुआं उठा तब जाकर के देखा तो आग भड़क चुकी थी। इसमें परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों व पड़ोसियों को बुलाया। दमकल समय पर ना पहुँच पाने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामवासियों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन घर जलकर खाक हो गया। इसमें अनाज कपड़े व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर अरी पुलिस भी पहुँच चुकी थी। राजकुमार व उसके परिजनों ने अरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा दी व पटवारी को इसकी सूचना दे दी है।