(ब्यूरो कार्यालय)
बंडोल (साई)। बंडोल पुलिस के द्वारा सट्टा लिखने वाले एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंडोल पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि एक युवक सट्टा लिख रहा है। पुलिस के द्वारा बण्डोल निवासी हरीश पिता रघुनाथ बघेल के द्वारा पान ठेले पर सट्टा लिखा जा रहा था। पुलिस के द्वारा इसके पास से एक हजार रूपए एक सट्टा पट्टी जप्त की है।