धूमधाम से निकला गणगौर जुलूस

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अग्रसेन महासभा सिवनी के तत्वावधान में सोमवार 08 अप्रैल को शाम 05 बजे दुर्गा चौक, गिरिजाकुण्ड, नेहरु रोड, बुधवारी, बस स्टैण्ड से होते हुए दलसागर विसर्जन स्थल तक गणगौर माता एवं भगवान ईसरका की मूर्तियों की विसर्जन यात्रा आकर्षक साज – सज्जा के साथ नाचते – गाते हुए हर्ष पूर्वक निकाली गयी, जिनका दलसागर में पूजन अर्चन उपरांत विधिवत विसर्जन किया गया।

अग्रसेन महासभा सिवनी द्वारा नव विवाहिता महिलाओं को अग्रसेन महाराज के चित्र वाला चाँदी का सिक्का भेंट किया गया एवं गणगौर उत्सव कार्यक्रम में विजयी समूहों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कारों के तहत 501 – 501 रुपये प्रदान किये गये। इसके साथ ही पानी एवं आईसक्रीम की व्यवस्था भी सदस्यगणों द्वारा की गयी।

उक्त अवसर पर राजस्थानी महिला मण्डल द्वारा गणगौर कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार स्वरुप नगद राशि व प्रमाण पत्र आदि प्रदत्त कर उन्हें सम्मानित किया गया।

अग्रसेन महासभा सिवनी के अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल, महासचिव नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल, सह सचिव बसंत अग्रवाल एवं अनिल खेमुका, आदि का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। राजस्थानी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा अग्रवाल, सचिव श्रीमति कविता शर्मा, प्रचार प्रमुख श्रीमति संगीता गौर आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.