(ब्यूरो कार्यालय)
गंगेरूआ (साई)। ग्राम पंचायत धपारा गंगेरूआ में संचालित श्रीराम ट्रस्ट द्वारा नवीन बस स्टैण्ड आनन फानन में चालू कराया गया है। बस स्टैण्ड में यात्रियों के लिये कोई व्यवस्थाएं नहीं की गयी हैं। इसमें शौचालय जैसी व्यवस्था भी ठीक ठाक नहीं है। यात्रियों के लिये स्टैण्ड में पानी तक उपलब्ध नहीं है।
इसके अलावा बस स्टैण्ड प्रांगण में दो मूत्रालय भी यात्रियों के लिये बनाये गये हैं लेकिन इसमंे बजबजा रही गंदगी और उठ रही दुर्गंध के कारण यात्री इसके पास जाना भी पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से स्वच्छता को दरकिनार कर यात्रियों को खुले में प्रसाधन के लिये मजबूर होना पड़ता है।
कीचड़ से सराबोर परिसर, चलना मुश्किल : गंगेरुआ के नये बस स्टैण्ड में चारों ओर कीचड़ और दलदल है। इसमें पैदल चलना भी यात्रियों के लिये मुश्किल भरा है। कीचड़ से सराबोर परिसर यात्रियों के लिये बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है। वहीं इसी मार्ग से होकर स्कूली बच्चे भी आना जाना करते हैं।
ऐसे में स्कूली बच्चों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ट्रस्ट द्वारा ग्राउंड में मुरमीकरण नहीं कराये जाने से यह चलने लायक नहीं है। क्षेत्र वासियों के मुताबिक अधूरे बस स्टैण्ड परिसर को आम लोगों के लिये आरंभ कर दिया गया है जिससे यात्रियों व उनके परिजनों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। स्टैण्ड से फैली अव्यवस्था से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नंद किशोर पटले का कहना है कि विकास कार्यों को पूरा कराने सांसद ने 05 लाख रूपये की स्वीकृति दी थी। ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर निर्माण कार्य कराये जाने थे लेकिन पिछले एक सालों से निर्माण कार्य रुके हुए हैं। इसे दिखवाकर जल्द पूरा करवाया जायेगा ताकि आम लोगों की मुश्किलें कम हो सकें।