काँग्रेस ने चढ़ायी धर्म ध्वजा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शारदेय नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेत्तृत्व में जिला काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नगर के समस्त सिद्ध माता मंदिरों में घटस्थापना की पूर्व बेला पर नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में सम्मानीय पुजारियों को श्रीफल भेंट कर मंदिर में धर्म ध्वजा चढ़ायी गयी।

ध्वज यात्रा का शुभारंभ जिला काँग्रेस कमेटी कार्यालय से गणेश मंदिर छिन्दवाड़ा चौक, मठ मंदिर, माता दिवाला, दुर्गा मंदिर दुर्गा चौक, देसाई माता मंदिर, बालरूप हनुमान मंदिर महावीर टॉकीज़, श्रीराम मंदिर शुक्रवारी, श्री काली मंदिर काली चौक, विंध्य वासिनी मंदिर गणेश चौक, सिंह वाहनी मंदिर, मराही माता मंदिर, दुर्गा मंदिर सिंधी कॉलोनी, महामाया मंदिर भैरोगंज, काली मंदिर पृथ्वीराज चौहान वार्ड, लक्ष्मी नारायण मंदिर बस स्टैण्ड में ध्वज यात्रा का समापन हुआ।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.