(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रासिंग शनि मंदिर गंज प्रांगण गरबा डांडिया का आयोजन 06 व 07 अक्टूबर किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार सभी ईच्छुक गरबा डांडिया गू्रप इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं जिसका प्रवेश शुल्क रखा गया है। इसमें अधिकतम 15 टीम भाग ले सकती हैं। इसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार 101 रूपए एवं कप द्वितीय पुरस्कार 11 हजार 101 रूपए एवं कप तृतीय पुरस्कार 05 हजार 101 रूपए एवं कप प्रदाया किया जाएगा।