(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक निजि एजेंसी स्काईमेट ने इस साल मॉनसून में सामान्य से कम बारिश होने की आशंका जतायी है। उसके मुताबिक जून से सितंबर में बारिश अलनीनो की वजह से कम हो सकती है। सामान्य से कम बारिश रहने की संभावना 55 फीसदी बन रही है।
एजेंसी ने बताया कि मॉनसून के दीर्घ कालिक औसत (एलपीए) का 93 फीसदी रहने की संभावना है। दरअसल एलपीए की 90-95 फीसदी बारिश सामान्य से कम वाली श्रेणी में आती है। 1951 से 2000 के बीच हुई कुल बारिश के औसत को एलपीए कहा जाता है और यह 89 सेमी है।
मॉनसून का असर देश के एग्री सेक्टर पर पड़ता है। यह 01 जून से केरल से आरंभ होकर और फिर सितंबर तक राजस्थान में आता है। स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने संभावित सामान्य से कम बारिश के पीछे की वजह अलनीनो को बताया है। स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक सामान्य से कम बारिश की 55 फीसदी संभावना है।