संपत्ति स्क्वाड के हाथ लगे अनाज चोर, 18 लाख का माल बरामद

 

 

खेतों, गोदामों से करते थे अनाज, बिजली पंप की चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़ी चोर गेंग

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। जिले भर के वेयर हाउस व खेतों में अनाज और बिजली की मोटर्स की चोरी के अनेक आरोपियों को पुलिस ने अपना मेहमान बना लिया है। इन आरोपियों से पूछताछ में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अनाज और अन्य सामग्रियां बरामद की हैं।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गोदामों, घरों और खेतों से गेहूँ धान सहित बिजली की मोटर्स की चोरी की शिकायतें लगातार मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खासपुसे के मार्गदर्शन में इस तरह की वारदातों को रोकने और पतासाजी के लिये एक पुलिस दल का गठन किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस तरह के मामले की पतासाजी के दौरान संदेह के आरोप में लखनवाड़ा थानांतर्गत कारीरात निवासी दुर्गेश ठाकुर (किरार) से पूछताछ आरंभ की गयी। पूछताछ के दौरान दुर्गेश ने बताया कि इस तरह की वारदातों को जमुनिया निवासी सत्येंद्र उर्फ सत्तू बघेल, संगई निवासी अर्जुन बघेल उर्फ मौला, लखनवाड़ा निवासी अभिषेक बघेल उर्फ लादेन, कारीरात निवासी दीपक साहू के द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है।

सूत्रों की मानें तो दुर्गेश ठाकुर की स्वीकारोक्ति के उपरांत पुलिस के द्वारा इन आरोपियों की तलाश के लिये अनेक स्थानों पर दबिश दी गयी। पुलिस को उक्त आरोपी अलग – अलग स्थानों पर मिले। इन आरोपियों से पूछताछ पर पुलिस के हाथ चोरी का माल और चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन लगे।

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के द्वारा बताया गया कि अमरवाड़ा जेल में वर्तमान में बंद दीपक साहू के साथ जमुनिया निवासी सत्येंद्र बघेल और दुर्गेश किरार के द्वारा 30 अप्रैल को कोतवाली थानांतर्गत हिवरा ग्राम से नीले रंग का एक सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी की गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि इन्होंने पुलिस को बताया कि इन तीनों आरोपियों के द्वारा लखनवाड़ा निवासी अभिषेक बघेल और संगई के अर्जुन बघेल के साथ मिलकर संगई और कारीरात के मध्य स्थित अमरोदिया फॉर्म हाउस से एक ट्रॉली गेहूँ की चोरी की गयी और वहाँ से एक बिजली की मोटर भी इनके द्वारा चुरायी गयी।

सूत्रों ने आगे बताया कि इस गेहूँ को इन आरोपियों के द्वारा कारीरात के वेयर हाउस के बाहर खाली किया गया और बिजली की मोटर दीपक साहू के द्वारा अपने साथ घर ले जायी गयी। इस गेहूँ को दीपक साहू के द्वारा बेच दिया गया था। यह गेहूँ किसे बेचा गया है इस बात की पूछताछ पुलिस को करना अभी बाकी है।

सूत्रों की मानें तो आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा इसके बाद अमरोदिया फॉर्म हाउस से एक बार फिर एक ट्रॉली गेहूँ की चोरी की जाकर राहीवाड़ा ले जाकर अपने एक परिचित राहीवाड़ा निवासी सरला बाई बघेल के घर ले जाकर खाली कर दिया गया। आरोपियों ने बताया कि दीपक साहू के द्वारा सरला बाई से पहले रूपये उधार लिये गये थे, जिसके एवज में उसके द्वारा उन्हें गेहूँ दिया गया था। इसके बाद इनके द्वारा इस सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर को सोनाडोंगरी और खामखरेली के बीच सूने स्थान पर छोड़ दिया गया।

सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा जमुनिया में खड़े जैतपुर कला के जोगेश्वर बघेल के ट्रैक्टर क्रमाँक एमपी 22एए 3093 को चोरी किया जाकर लखनवाड़ा, पिण्डरई मार्ग पर स्थित दुलारी बाई के खेत में बने मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 35 क्विंटल गेहूँ को चोरी कर अभिषेक बघेल के द्वारा सरगापुर निवासी अपने परिचित सत्येंद्र सनोडिया के खलिहान में खाली कर दिया गया।

सूत्रों की मानें तो अभिषेक बघेल के द्वारा इस घटना के अगले दिन खुद के ट्रैक्टर से इस गेहूँ को सिवनी लाकर बेचा गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर यह गेहूँ भी जप्त कर लिया है। इस घटना में दुर्गेश किरार, दीपक साहू, अभिषेक बघेल, सत्येंद्र बघेल, अर्जुन बघेल आदि शामिल थे।

सूत्रों ने आगे बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में आरोपी अर्जुन बघेल, दीपक साहू, दुर्गेश किरार, अभिषेक बघेल आदि ने मिलकर जैतपुर से जमुनिया मार्ग पर अग्रवाल फॉर्म हाउस का ताला तोड़कर वहाँ रखे दस बोरी गेहूँ की चोरी की जाकर दीपक साहू के कारीरात स्थित विनय साहू के ऑटो क्रमाँक एमपी 22 आर 0383 में भरकर सिवनी के आशू बघेल की गल्ला दुकान में बेचा गया। पुलिस ने इसे भी जप्त कर लिया है।

ये हैं आरोपी : पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में दुर्गेश (25) पिता परमानंद ठाकुर, जाति किरार, निवासी कारीरात थाना लखनवाड़ा, अर्जुन उर्फ मौला (23) पिता राजेन्द्र बघेल, निवासी ग्राम संगई थाना लखनवाड़ा, अभिषेक उर्फ लादेन (23) पिता रामनाथ बघेल, निवासी लखनवाड़ा, सतेन्द्र उर्फ सत्तू (19) पिता गोपाल बघेल, निवासी ग्राम जमुनिया, थाना लखनवाड़ा, विनय (31) पिता चेतराम साहू, निवासी ग्राम कारीरात, थाना लखनवाड़ा एवं एक नाबालिग सहित दीपक पिता हजारी साहू पूर्व से अमरवाड़ा जेेल में बंद होने से गिफ्तारी एंव बरामदगी शेष है।

जप्त मशरूका : 75 क्ंिवटल गेहूँ कीमती 01 लाख 50,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त चोरी का ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी का क्रमाँक एमपी 22 एए 5129 मय ट्रॉली के कीमत 05 लाख 50,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त चोरी ट्रैक्टर जॉन डियर कंपनी का क्रमाँक एमपी 22 एए 9093 मय ट्रॉली के कीमत 05 लाख 20,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर क्रमाँक एमपी 22 एबी 0607 मय ट्रॉली के कीमत 05 लाख 30,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त ऑटो बजाज कंपनी का क्रमाँक एमपी 22 आर 0383 कीमत लगभग 80,000 रूपये, इस तरह कुल जप्त मशरूका की कीमत लगभग 18 लाख 30 हजार रूपये है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका इस पूरे मामले में डूण्डा सिवनी थाना प्रभारी अमित विलास दाणी, लखनवाड़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा, सहायक उप निरीक्षक पी.एल. देशमुख, टी.आर. सैयाम, प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, देवेंद्र जैसवाल, कुंदन वाड़ीवा, आरक्षक अभिराज, अमर उईके, परवेज खान, अरूण झरे, संतोष उईके, सुंदर श्याम तिवारी, अजय बघेल, राजेश माथरे, मनोज सूर्यवंशी आदि की भूमिका सराहनीय रही।