गाईड प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शुक्रवार 06 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले 08 दिवसीय गाईड प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का शुभारंभ क्षेत्र संचालक, पेंच टाईगर रिज़र्व विक्रम सिंह परिहार, द्वारा किया गया।

नेचर वॉक के संचालक अनुज खरे एवं उनके सहयोगी राजीव पंडित, श्रीमति संगीता द्वारा पेंच टाईगर रिज़र्व के रजिस्टर्ड गाईड्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पार्क खुलने से पूर्व पेंच टाईगर रिज़र्व, में रजिस्टर्ड पार्क गाईड्स का प्रशिक्षण इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण दो सत्रों में टुरिया गेट पर स्थित डे-शेल्टर में रखा गया है। प्रथम सत्र में टुरिया गेट के 57 गाईड्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा द्वितीय सत्र में टुरिया गेट, कर्माझिरी गेट, जमतरा गेट, तेलिया बफर, रूखड़ बफर एवं सकाटा बफर के कुल 49 गाईड्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

प्रथम सत्र के प्रारंभ होने के अवसर पर विक्रम सिंह परिहार, क्षेत्र संचालक, पेंच टाईगर रिज़र्व, बी.पी. तिवारी सहायक वन संरक्षक (सिवनी क्षेत्र), राजू सिंह राजपूत, परिक्षेत्र अधिकारी, कर्माझिरी, तेजलाल उईके, परिक्षेत्र सहायक, टुरिया अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले गाईड भी उपस्थित रहे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.