(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा जिले के आदतन अपराधी बब्लू उर्फ नरेश दुबे को पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर 01 वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया गया है।
ग्राम ठरका खेड़ा थाना लखनवाड़ा निवासी आदतन अपराधी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि यह आदतन रूप से मारपीट, अवैध शराब रखने एवं महिला के साथ छेड़छाड़ करने जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त है। इसके साथ ही वर्ष 2004 से अब तक कुल पाँच आपराधिक प्रकरण लंबित हैं।
जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा लोक शांति एवं सुरक्षा हेतु अनावेदक बब्लू उर्फ नरेश दुबे को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 05 (ख) के अंतर्गत जिला छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मण्डला जिलों की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है।
———————-
पल्स पोलियो अभियान 07 से 09 तक
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी. मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 07 से 09 अप्रैल को राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत जिले के सभी 00 से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 01 लाख 35 हजार 902 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर लाभांवित किया गया था। इस वर्ष भी जिले के 00 से 05 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक से लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डब्ल्यू.एच.ओ. के एस.एम.ओ. डॉ.अशोक जायभाय द्वारा जिले की सूक्ष्म कार्य योजना बनाये जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने विशेष रूप से आवागमन स्थल, ईंट भट्टा निर्माण स्थल, मलीन बस्ती, केशर पॉईंट में रहने वाले परिवारों के बच्चे किसी कारण से छूट जाते हैं, इसलिये उन्हें विशेष रूप से चिंहित कर कार्य योजना में शामिल कर लाभांवित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रथम दिवस पोलियो बूथ पर शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित किया जाये।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एच.पी. पटेरिया द्वारा बताया गया कि समस्त हितग्राहियों हेतु पर्याप्त मात्रा में पोलियो वैक्सीन उपलब्ध है जिसे शीघ्र ही जिले के समस्त फोकल प्लाइंट के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर पहुँचाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी. मेश्राम ने कहा कि जिस प्रकार एम.आर. अभियान को जिले में सफलता पूर्वक संचालित किया गया उसी प्रकार पल्स पोलियो अभियान को सफलता पूर्वक आयोजित करने के निर्देश उन्होंने दिये। इसके साथ ही जन भागीदारी हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक सघन प्रचार – प्रसार करने के निर्देश भी उन्होंने दिये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.