(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
बण्डोल क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी सुषमा पति सुनील को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। ग्राम ढाना लखनवाड़ा निवासी शिवानी पति बद्री प्रसाद को पुत्र रत्न, कुरई थाना क्ष़्ोत्र निवासी अंकिता पति अखिलेश को पुत्री रत्न, मरझोर सिवनी निवासी विनीता पति राजेश को पुत्री रत्न, सिवनी निवासी कविता पति नितेन्द्र को पुत्री रत्न, करैया कुरई निवासी पूर्णिमा पति दुर्गा प्रसाद को पुत्री रत्न, बरघाट निवासी गुलसाना पति जमीर बैग को पुत्र रत्न एवं कुरई क्षेत्र के ग्राम घोघरी निवासी राजेश्वरी पति विजय को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरेरामाल निवासी सरिता पति कृष्णा कुमार को पुत्र रत्न, छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी खुर्द निवासी कुलसुन पति तौसीब को पुत्री रत्न, सिवनी के बण्डोल निवासी मालती पति सुरजन को पुत्री रत्न, केवलारी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीररदौन निवासी मोना पति राजकुमार को पुत्र रत्न, केवलारी के समीपस्थ ग्राम झगरा निवासी संध्या पति भोजेलाल को पुत्री रत्न एवं बण्डोल थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी लक्ष्मी पति दिलीप को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।