चित्रित चार्ट से बच्चों को कराया जागरूक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

आदेगांव (साई)। राष्ट्रीय पोषण माह अभियान केतहत सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है। पूरे माह आँगनबाड़ी स्तर पर पोषण जागरुकता को जन-आंदोलन का रूप देने विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

समीपस्थ गांव सिमरिया आँगनबाड़ी केंद्र में अभियान के तहत मंगलवार को बाल चौपाल आयोजित कर बधाों का जन्मदिवस मनाया गया। साथ ही चित्रित चार्ट के माध्यम से बधाों को साफ सफाई, स्वच्छता, शरीर के विभिन्न अंगों, मांसपेशियों, फूलों के माध्यम से रंगों आदि का बोध करवाया गया। इसके अलावा पोषण की आवश्यकता के प्रति जागरुकता, गर्भावस्था जांच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरंतरता पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरुक करने का प्रयास भी किया गया।

इसके अतिरिक्त शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन व खाद्य विविधता संबंधित उपायों व पांच वर्ष तक के बधाों की शारीरिक वृद्घि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को लेकर विविध जानकारियां दी जा रही हैं।