बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में आज जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

ध्यानचंद वार्ड सिवनी निवासी हुस्ना पति जीशान को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। अरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमगाँव निवासी श्रद्धा पति राज कुमार को पुत्र रत्न, कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी माया पति राम शंकर को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

बरघाट के समीपस्थ ग्राम आष्टा निवासी ज्योति पति लेखराम को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरेला निवासी राजो पति राजाराम को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम नरेला निवासी लक्ष्मी राजेश को पुत्री रत्न, सिवनी स्थित विवेकानंद वार्ड निवासी नीतू पति अनिल को पुत्री रत्न एवं लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंकी निवासी अंजना पति मनोज को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

इसी प्रकार अरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम शुक्ला निवासी उमा पति विक्की को पुत्र रत्न, कुरई के ग्राम सापापार निवासी सोनम पति नंद किशोर को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी के ग्राम बोरदई निवासी फिरदौस पति मोहम्मद अब्दुल सलाम को पुत्र रत्न, केवलारी के समीपस्थ ग्राम ग्वारी निवासी कुसुम पति महेश को पुत्री रत्न, बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारगाँव निवासी कल्पना पति विश्वास को पुत्र रत्न एवं सिवनी के बरघाट नाका क्षेत्र निवासी किरण पति सीताराम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।