(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में आज जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
बरघाट निवासी प्रियंका पति प्रियांश को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भुरकुण्डी निवासी कविता को पुत्र रत्न एवं लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरडाही निवासी सुनीता पति प्रेम चंद को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामुनटोला निवासी रामकुमारी पति परवेज को पुत्री रत्न, सिवनी के समीपस्थ ग्राम लालपुर निवासी सरिता पति मुकेश को पुत्री रत्न, पिपरिया सिवनी निवासी उर्मिला पति मस्तराम को पुत्री रत्न एवं सिवनी के समीप मेटेवानी निवासी सीमा पति राजकुमार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
इसी प्रकार सिवनी के योगीराज टॉकीज क्षेत्र निवासी मोना पति राम कुमार को पुत्री रत्न, कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कामता निवासी ललिता पति राकेश को पुत्र रत्न, सिवनी स्थित केवटी वार्ड निवासी छाया पति विक्की को पुत्री रत्न, सिवनी के समीपस्थ ग्राम जेवनारा निवासी नौशाद पति विनोद को पुत्री रत्न एवं अंबेडकर वार्ड सिवनी निवासी नीतू पति सोनू को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।