(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में आज जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
अकबर वार्ड सिवनी निवासी रीतू पति राजेश को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम करहैया निवासी पूजा पति धीरेन्द्र को पुत्र रत्न एवं धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुआडोंगरी निवासी सरिता पति गिरजानंद को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
घंसौर के समीपस्थ ग्राम खैरी निवासी प्रभा पति दिनेश को पुत्र रत्न, बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खूंट निवासी सविता पति संतोष को पुत्री रत्न, छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम खापा निवासी रेनू पति सचिन को पुत्री रत्न एवं सिवनी के समीपस्थ ग्राम पिण्डरई निवासी वंदना पति पवन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
इसी प्रकार लखनादौन थाना क्षेत्र के ग्राम भरदाटोला निवासी भूरी पति रामदीन को पुत्री रत्न, केवलारी के समीपस्थ ग्राम परासपानी निवासी राजकुमारी पति नरेश को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा के समीपस्थ ग्राम पलारी निवासी लेखवती पति राधेश्याम को पुत्र रत्न, कान्हीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम खमरिया निवासी राजनंदनी पति श्याम को पुत्री रत्न एवं सिवनी निवासी कविता पति रवि शंकर को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।