बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में आज जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

धनौरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिंगवानी निवासी वंदना पति संत कुमार को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। पलारी के समीपस्थ ग्राम चिरचिरा निवासी रानी पति दिलीप को पुत्र रत्न एवं बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मूण्डापार निवासी साहिन पति फिरोज को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

बरघाट के समीपस्थ ग्राम अमीनगंज निवासी वेदप्रभा पति चंद्र शेखर को पुत्री रत्न, हर्रई गोरपानी निवासी संतोषी पति नंद किशोर को पुत्र रत्न, सिवनी निवासी भूमेश्वरी पति रमेश को पुत्री रत्न, सिवनी के समीपस्थ ग्राम बम्हनी निवासी सत्यभामा पति योगेन्द्र को पुत्री रत्न एवं सिवनी के समीपस्थ ग्राम तिघरा निवासी राधा पति बिटटू को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

नारायणगंज सिवनी निवासी ललिता पति संजय को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगई निवासी सोना पति मंगल सिंह को पुत्र रत्न, सिवनी के उप नगरीय क्षेत्र के भैरोगंज में पी.जी. कॉलेज के सामने निवासरत आरती पति मनोज को पुत्र रत्न एवं बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हई निवासी रंजीता पति जय प्रकाश को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।