105 आवेदनों पर हुई सुनवायी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मंगलवार 01 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर कामेश्वर चौबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवायी आयोजित की गयी। इसमें दूर अंचलों से आये शहरी एवं ग्रामीण आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।

इसी परिप्रेक्ष्य में लखनादौन स्थित भगत सिंह वार्ड नंबर-12 के निवासी मकबूल रहमान शाह द्वारा भूमि का पट्टा दिलाये जाने विषयक, ग्राम पंचायत हथनापुर की आनंदीबाई वर्मा द्वारा मकान जल जाने के कारण मुआवजा राशि प्रदान किये जाने विषयक एवं ग्राम पंचायत चिरवली विकासखण्ड केवलारी के बाबूलाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाये जाने विषयक आवेदन प्रस्तुत किये गये।

इसी तरह ग्राम बोरदई निवासी सावित्री उईके द्वारा मकान गिर जाने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने विषयक, ग्राम लालपुर थाना बरघाट निवासी नसीम बेग द्वारा करंट लगने से पुत्र की मृत्यु पर सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, शास्त्री वार्ड निवासी श्रीमति पुष्पा पटेल द्वारा भूमि पट्टा आवेदिका के नाम से करने विषयक एवं ग्राम धनागड़ा लालोपार तहसील केवलारी निवासी कृष्ण कुमार द्वारा अधिक वर्षा के कारण मकान गिरने की क्षतिपूर्ति दिलाए जाने विषयक आवेदन जन सुनवायी में दिये गये।

आयोजित की गयी जन सुनवायी के दौरान ग्राम अंधियारी तहसील छपारा के बलराम भरिया द्वारा भूमि पट्टा दिलाये जाने विषयक एवं ग्राम गोरखपुर कला थाना बण्डोल के चन्द रसिंह भलावी द्वारा पुत्र सुरेन्द्र भलावी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहायता राशि प्रदाय करने विषयक सहित कुल 105 आवेदन जन सुनवायी में आये जिन्हें समय सीमा में निराकृत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।