0 वारासिवनी विधानसभा के घर-घर पहुँचे भाजपा कार्यकर्त्ता
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार के 05 साल का कामकाज हर मामलों में काँग्रेस के 55 सालों पर भारी है। भाजपा की सरकार बनने के बाद देश की समृद्धि, विकास और सुरक्षा में चार चाँद लग गये।
उक्ताशय की बात भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉं.ढाल सिंह बिसेन ने वारासिवनी विधान सभा क्षेत्र के झालीवाड़ा, कौलीवाड़ा, सिंगोड़ी, रामपायली, मोहगाँव, गर्रा, झाड़गाँव, मेंड़की, दीनी, भाण्डी, पिपरिया, एकोड़ी और कायदी में बुधवार को बैठकों, सभाओं और जनसंपर्क के दौरान आमजन से रूबरू होकर कही।
डॉ.बिसेन के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जन संपर्क अभियान के दौरान वारासिवनी विधान सभा के फुटारा, बुदबुदा, लावनी, सिर्रा, सेलवटपार और डोंगरमाली में पूर्व विधायक योगेन्द्र निर्मल ने सभाओं में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने छाटे से कार्यकाल में देश की दिशा और दशा बदली है। देश का जहाँ चहुँमुखी विकास हुआ है। गरीबी हटाने के लिये केन्द्र और पूर्व की प्रदेश सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं आरंभ कीं जिसका सीधा लाभ गरीबों और जरूरतमंदांे को मिला। इसे आगे बढ़ाये रखने के लिये हर हाल में और एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की जरूरत है, ताकि सबका साथ, सबका विकास मुक्म्मल होता रहे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.