0 वारासिवनी विधानसभा के घर-घर पहुँचे भाजपा कार्यकर्त्ता
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार के 05 साल का कामकाज हर मामलों में काँग्रेस के 55 सालों पर भारी है। भाजपा की सरकार बनने के बाद देश की समृद्धि, विकास और सुरक्षा में चार चाँद लग गये।
उक्ताशय की बात भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉं.ढाल सिंह बिसेन ने वारासिवनी विधान सभा क्षेत्र के झालीवाड़ा, कौलीवाड़ा, सिंगोड़ी, रामपायली, मोहगाँव, गर्रा, झाड़गाँव, मेंड़की, दीनी, भाण्डी, पिपरिया, एकोड़ी और कायदी में बुधवार को बैठकों, सभाओं और जनसंपर्क के दौरान आमजन से रूबरू होकर कही।
डॉ.बिसेन के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जन संपर्क अभियान के दौरान वारासिवनी विधान सभा के फुटारा, बुदबुदा, लावनी, सिर्रा, सेलवटपार और डोंगरमाली में पूर्व विधायक योगेन्द्र निर्मल ने सभाओं में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने छाटे से कार्यकाल में देश की दिशा और दशा बदली है। देश का जहाँ चहुँमुखी विकास हुआ है। गरीबी हटाने के लिये केन्द्र और पूर्व की प्रदेश सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं आरंभ कीं जिसका सीधा लाभ गरीबों और जरूरतमंदांे को मिला। इसे आगे बढ़ाये रखने के लिये हर हाल में और एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की जरूरत है, ताकि सबका साथ, सबका विकास मुक्म्मल होता रहे।