आवारा श्वानों का आतंक

 

दो सगे भाईयों को आवारा कुत्ते ने किया जख्मी

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। नगर के अंबेडकर वार्ड स्थित ललमटिया क्षेत्र में दो दिन के भीतर आवारा कुत्ते ने दो सगे भाईयों को अपना शिकार बनाया। घटना के उपरांत परिजन और मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते को भगा दिया अन्यथा किसी बड़े हादसे की संभावना भी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललमटिया निवासी मोहित (13) पिता श्रीराम भलावी बीते दो दिन पूर्व घर के सामने खेल रहे थे, तभी वहाँ एक अवारा कुत्ता आ पहुँचा और मोहित के ऊपर झपट कर उन्हें जख्मी कर दिया। मोहित को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुँचाकर वहाँ भर्त्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद बीते दिवस मोहित का छोटा भाई श्रेयांश (04) पिता श्रीराम भलावी अपनी माँ के पीछे – पीछे पानी के लिये नल पर जा पहुँचा जहाँ उसकी माँ पानी भर रही थीं। बताया जाता है कि उसी दौरान आवारा कुत्ता वहाँ पहुँचा और श्रेयांश को काट दिया। इस खूंखार आवारा कुत्ते को श्रेयांश की माँ और मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह वहाँ से भगा दिया। घायल बालक को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती कराया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.