बस की टक्कर से मासूम गंभीर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की कथित उदासीनता के कारण जिले का अराजक यातायात लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है।

रविवार की शाम को गांव में साइकल से घूम रहे एक मासूम को गांव से गुजर रही एक बस ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी थाना क्षेत्र के माल्हनवाड़ा गांव में रवि (11) पिता सुरेश राय अपनी साइकल से गांव में घूम रहा था।

इसी समय लखनादौन से सिवनी चलने वाली एक बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे रवि बुरी तरह से घायल हो गया। रवि को फौरन जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागपुर रैफर कर दिया गया। रवि की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।