(जाहिद शेख)
कुरई (साई)। विकास खण्ड कुरई के शासकीय शालाओं में नियमित व निर्धारित समय तक शिक्षकों की उपस्थिति, आवश्यक व्यवस्थाओं व जॉयफुल लर्निंग के तहत हो रहे आयोजनों की जानकारी लेने शनिवार को कुरई बीआरसीसी, बीएसी ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।
विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के निरीक्षण पर निकले बीआरसीसी चित्तौड़ सिंह कुसराम, बीएसी नितिन बघेल, कमलेश परिहार, शत्रुघ्न पाण्डेय द्वारा जनशिक्षा केन्द्र कुरई, पीपरवानी, खवासा का निरीक्षण कर जानकारी ली गयी।
बीआरसीसी श्री कुसराम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला चिखली, प्राथमिक शाला रमपुरी, माध्यमिक शाला जटामा, प्राथमिक शाला सिल्लारी, प्राथमिक शाला बावली में जॉयफुल लर्निंग की गतिविधियां संचालित होना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान शाला में छात्र – छात्राओं की कम उपस्थिति पर माध्यमिक शाला बबई, प्राथमिक शाला बबई, माध्यमिक शाला रमपुरी, माध्यमिक शाला सिल्लारी में बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर शिक्षकों को फटकार लगायी व उन्हें निर्देशित कर ग्राम में अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों को नियमित शाला भेजने, शाला में उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास किये जाने के लिये शिक्षकों को निर्देशित किया गया। नियमित समय तक शाला संचालन व जॉयफुल लर्निंग में किसी भी तरह की लापरवाही न किये जाने की चेतावनी भी संबंधितों को दी गयी है।