एकलव्य विद्यालय में रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर द्वारा जानकारी दी गयी कि मध्य प्रदेश ट्रायवल वेलफेयर रेसिडेंशियल एण्ड आश्रम एजूकेशनल इस्टिट्यूट सोसायटी भोपाल 30 मई के अंतर्गत नवीन सत्र 2019 – 2020 में कक्षा 10वीं, 11वी एवं 12वी की रिक्तियों को अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों से स्थानीय स्तर पर मेरिट के माध्यम से भरे जाने हेतु प्रवेश आमंत्रित है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर जिला सिवनी अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु पूर्णतरू निःशुल्क संस्था है जो कि मध्य प्रदेश ट्रायवल वेलफेयर रेसिडेंशियल एंड आश्रम एजूकेशनल इस्टिट्यूट सोसायटी भोपाल द्वारा संचालित की जाती है। कक्षा 10वीं, 11वी एवं 12वी के विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु पिछली कक्षा में सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कक्षा 10वीं, 11वी एवं 12वी (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) गणित, जीवविज्ञान, कॉमर्स में सीधे प्रवेश हेतु वे ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 9वीं, 10वी एवं 11वीं की परीक्षा सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम के जरिए 60 या 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हों, उन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

मेरिट का स्तर पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम, समकक्ष योग्यता पर आधारित होगा। मेरिट 100 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की होगी जिसमें सर्वाधिक प्रतिशत वाले विद्यार्थी का चयन किया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून सांय 05 बजे तक नियत की गयी है। अंतिम तिथि / समय पश्चात किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

अंतिम चयन मेरिट सूची का प्रकाशन 21 जून को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर समिति द्वारा रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।

आवेदन फार्म एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर की वेबसाईट से डाउनलोड कर पूर्ति उपरांत या कार्यालय से प्राप्त कर अंतिम तिथ 15 जून को सायं 5 बजे तक कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।