आईपीएल सट्टा खिलाते चार धराये

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कोतवाली थानांतर्गत क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने के जुर्म में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संजीव पाठक एवं नगर कोतवाल अरविन्द जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के ललमटिया क्षेत्र में साकार सिटी के पास विशाल पराते के घर में दबिश दी गयी, जहाँ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों में विशाल (23) पिता ओमकार पराते निवासी ललमटिया क्षेत्र, शैलू उर्फ शेखर (28) पिता धनराज हिंदुजा निवासी एफसीआई रोड, मनोहर (42) पिता कपूर चंद चंद्रवंशी निवासी गंज वार्ड एवं सिद्धार्थ (20) पिता मदन भांगरे निवासी कर्वे कॉलोनी शामिल हैं।

एसडीओपी संजीव कुमार पाठक ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पिछले कई दिनों से इस सट्टे को नीरज हिंदुजा (24) पिता धनराज हिंदुजा निवासी एफसीआई रोड के द्वारा संचालित किया जा रहा है और वही इसका मास्टर माईंड है। नीरज हिंदुजा के द्वारा जबलपुर के होटल्स में रहकर इस सट्टे का संचालन विशाल परते के ललमटिया स्थित आवास से करवाया जा रहा है।

इस पूरी कार्यवाही में शामिल नगर कोतवाल अरविंद जैन, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक सुधीर मिश्रा, नीतेश राजपूत, राकेश ठाकुर, बाल मुकुन्द, नगर सैनिक प्रदीप तिवारी को जिला पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.