(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। अलमहा इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्यनरत छात्राएं इश्मत – अलिज़ा ने वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय होगा कि इश्मत ने जहाँ कक्षा यूकेजी में 99 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं वहीं अलिज़ा ने कक्षा नर्सरी में 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की है। दोनों ही छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता – पिता सहित शाला के शिक्षकगणों को दिया है। उनकी इस सफलता पर ईष्ट मित्रों एंव शुभचिंतकों ने बधाईयां प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।