संदेही को तलाशती रही कुरई पुलिस

 

(जाहिद शेख)

कुरई (साई)। खवासा सरपंच के घर हुई चोरी के मामले में लाये गये संदेही के अचानक थाने से गायब होने के बाद परेशान कुरई पुलिस थाने को सूना छोड़ संदेही को तलाशती रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 09 जून की शाम पुलिस बल ने कुरई बस स्टैण्ड सहित गाँव के चप्पे – चप्पे पर संदेही को तलाशा। पुलिस की इस आपाधापी को देखकर क्षेत्रवासी भी हैरान रह गये। संदेही को यहाँ – वहाँ तलाश कर रहे पुलिस कर्मियों के माथे पर पसीना देख क्षेत्र में चर्चाओं का दौर आरंभ हो गया।

हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद सुराग व प्रमाण न मिलने पर पुलिस ने संदेही को छोड़ दिया। एसडीओपी पी.एस. धुर्वे ने बताया कि खवासा में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था। बाद में उसे छोड़ दिया गया जबकि रविवार की शाम पुलिस बल संदेही की तलाश करता दिखायी दिया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.