(महेंद्र सोनी)
बरघाट (साई)। सर्व वर्गीय ब्राह्मण समाज बरघाट के तत्वावधान में शारदा ब्राह्मण मंगल भवन का भूमि पूजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस मंगल भवन के लिये व्यवसायी मोहन परोहा ने जमीन का दान किया है।
सचिव पं.वीरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित भूमि जो ब्राह्मण समाज को दी गयी थी उसमें नामाँतरण के लिये तहसील कार्यालय से आठ लाख पचास हजार रूपये की राशि जमा करने की आदेश दिये गये थे। इसके चलते ब्राह्मण समाज में मायूसी छा गयी थी परंतु नगर का नाम देश – विदेश में प्रसिद्ध करने वाले व्यवसायी मोहन परोहा ने नगर से लगी हुई अपनी भूमि ब्राह्मण समाज को दान कर दी जहाँ भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद नर्वदेश्वर पांडे, सर्व वर्गीय ब्राह्मण समाज बरघाट के संस्थापक व भूमि पूजन कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश प्रसाद मिश्रा ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के भवन के लिये कटंगी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ने 11 हजार की राशि की घोषणा की।
बरघाट के वीरेंद्र शर्मा, गणेश शंकर भट्ट, ललित पाठक, शंभू दयाल भैरव ने भी 11 हजार रूपये, कलार समाज के अध्यक्ष अमित सूर्यवंशी ने एक लाख एक रूपये की राशि की रेत प्रदान करने की घोषणा की है। सर्व वर्गीय ब्राह्मण समाज के सचिव वीरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए, उनके द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.