शादी-विवाह समारोहों पर भी पड़ेगा आचार संहिता का असर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। देश में आचार संहिता लागू हो गयी है। इसी के साथ सभी सरकारी सेवाएं चुनाव आयोग के अधीन हो गयीं हैं। कुछ नये नियम लागू हुए हैं जो आम आदमी की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। चुनाव के दौरान ही शादी विवाह भी होंगे। आईये जानते हैं, विवाह समारोहों पर आचार संहिता का क्या प्रभाव पड़ेगा।

अब तमाम पाबंदियों के साथ शादी ब्याह से पहले भी प्रशासन की इजाज़त ज़रूरी हो गयी है। शादी में बैंड – बाजा बजाने के लिये अब एसडीएम की इजाज़त लेना होगी। डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अगर बैंड – बाजे के लिये एसडीएम की परमीशन नहीं ली गयी तो बैंड – बाजे जप्त किये जा सकते हैं। यदि आप किसी पार्टी के प्रत्याशी को विवाह समारोह में आमंत्रित कर रहे हैं और वो विवाह समारोह का उपयोग वोट की अपील के लिये करता है तो वर वधु पक्ष को भी चुनाव आयोग की जाँच प्रक्रिया से गुजरना होगा।