(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कटंगी रोड बायपास के समीप स्थित सिद्ध तांत्रिक माता महाकाली मंदिर में वासंतेय नवरात्र महापर्व पर माता महाकाली का भव्य श्रृंगार मंदिर के पुजारी आचार्य दिलीप कुमार शुक्ला द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है।
05 अक्टूबर को नवरात्र पर्व की सप्तमी पर काली मंदिर की परिक्रमा श्रद्धालुओं द्वारा की जायेगी। यह परिक्रमा प्रातः काल 05 बजे से रात्रि 12 बजे तक की जायेगी। आचार्य दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मंदिर की परिक्रमा करने से माँ काली भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उन्हें सुख समृद्धि प्रदान करतीं हैं।
गुरूवार को माता महाकाली की आरती पुजारी आचार्य दिलीप कुमार शुक्ला व माता महाकाली की भक्त कुंदा बघेल द्वारा भक्तिभाव से कर पुण्य संचय किया गया। मंदिर में प्रातः काल साढ़े 08 बजे व संध्या 07 बजे माँ काली की आरती शंख, डमरू, घण्टे, ढोलक, झांझ, मंजीरे के साथ की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित होकर पुण्य संचय कर रहे हैं।