(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। वर्तमान में जहाँ समाज में भौतिक संपन्नता, सुविधाएं तथा संसाधन बढ़ रहे है वहीं उसके साथ – साथ आपसी वैमनस्य, कदाचार, हिंसा, नफरत आदि बुराईयां भी बढ़ी हैं, जिससे समाज में समरसता का अभाव सहज रीति से परिलक्षित होता दिखायी दे रहा है। मीडिया, पूरे समाज को सूचना एवं विचारों से प्रेरित करता है। समाज को मूल्यनिष्ठ बनाने में मीडिया के योगदान की जरुरत पहले से अधिक महसूस की जा रही है।
इसी संदर्भ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिवनी द्वारा रविवार 05 मई को गिरते सामाजिक मूल्यों में मीडिया का योगदान विषय पर एक मीडिया सेमीनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का स्थल पी.जी. कॉलेज के आगे लोनिया रोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान का नव निर्मित भवन शान्ति शिखर निर्धारित किया गया है।
इस सेमीनार में मूल्यानुगत मीडिया एवं राजी खुशी पत्रिका के प्रधान संपादक तथा माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर कमल दीक्षित, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर अपने विचार साझा करेंगे।
ब्रह्माकुमारी संस्थान सिवनी की जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने मीडिया एवं पत्रकारिता से जुड़े सभी सम्मानीयों से इस सेमीनार का लाभ लेने के लिये अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने की विनम्र अपील की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.