बीजादेवरी ग्राम में मोगली उत्सव का हुआ आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। जनपद शिक्षा केन्द्र छपारा के अंतर्गत आने वाले जनशिक्षा केंद्र ग्राम बीजादेवरी में जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय मोगली उत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र प्रभारी अजय विश्वकर्मा के निर्देशन में जनशिक्षक आर.के. डेहरिया की उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम में जनशिक्षा केंद्र के 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमंे बालक वर्ग से चंद्रभान कुमरे एवं बालिका वर्ग से कु.प्रियंका भलावी चयनित हुए।

शिक्षिका ने पेश की मिसाल : गत दिवस जन शिक्षा केन्द्र बीजादेवरी छपारा के अंतर्गत प्राथमिक शाला लकवाह में पदस्थ श्रीमति रीना जोहर प्राथमिक शाला शिक्षिका ने अपना जन्मदिन शाला के बच्चों के बीच मनाया। उन्होंने बच्चों को पुस्तक कवर, चॉकलेट देकर और शाला प्रांगण में एक पौधा रोपकर इस दिन को यादगार बनाया।