दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सांसद बिसेन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन दो दिवसीय दौरे के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के सघन प्रवास पर रहेंगे। डॉ.बिसेन के साथ इस दौरे में संयुक्त रूप से प्रदेश के पूर्व मंत्री व बालाघाट विधायक गौरी शंकर बिसेन भी शामिल रहेंगे जहाँ वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेंगे व कार्यकर्त्ताओं व मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार नेता द्वय शनिवार 08 जून को लांजी विधानसभा क्षेत्र के किरनापुर में दोपहर 02 बजे कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेंगे। शाम 04 बजे लांजी में कार्यकर्त्ताओं की बैठक में शामिल होंगे तथा इसके पश्चात वे शाम को स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे।

रविवार 09 जून को भी सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन एवं पूर्व मंत्री तथा बालाघाट विधायक गौरी शंकर बिसेन का संयुक्त दौरा कार्यक्रम रहेगा जिसमें वे प्रातः 09 बजे बालाघाट स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में आई कैंप में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात नेता द्वय दोपहर 01 बजे उकवा में सामुदायिक भवन में बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे बैहर एवं शाम 04 बजे कॉपर क्लब मलाजखण्ड में कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेंगे। तत्पश्चात शाम साढ़े 06 बजे मलाजखण्ड में भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से वे भेंट करेंगे।