काकोड़िया पहुँचे अस्पताल, किया निरीक्षण

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने गुरूवार 06 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया व मरीज़ों के लिये उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सुविधाओं को लेकर अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर योगेश अग्रवाल व नितिन गजभिए से जानकारी ली।

इसके साथ ही अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग व नये भवन के शीघ्र निर्माण को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी से फोन पर चर्चा कर उसे शीघ्र प्रारंभ करने के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये।

विधायक अर्जुन काकोड़िया ने अस्पताल भ्रमण के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों से बात करके, उनकी समस्याएं सुनी। इसके साथ ही अस्पताल में मौजूदा मरीज़ व उनके परिजनों से मिलकर उनकी भी समस्याओं को उन्होंने सुना। उनके साथ नगर काँग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद ऋषभ जायसवाल के साथ उत्तम बिसेन व अक्षय पटले मौजूद थे। विधायक अस्पताल प्रसाशन व मरीज़ों की समस्याओं को शीघ्र ही समाधान करने की बात कही।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.