(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन दिल्ली प्रवास से 25 सितंबर को लौटेंगे। सांसद के निज सहायक सतीश ठाकरे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि सांसद डॉ.बिसेन 24 सितंबर को दिल्ली से प्रस्थान कर 25 सितंबर की सुबह साढ़े 07 बजे गोंदिया पहुँचेंगे, जहाँ से प्रातः 11 बजे वे बालाघाट पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान डॉ.बिसेन पार्टी कार्यकर्त्ताओं, पदाधिकारियों एवं आमजनों से भी भेंट करेंगे। बालाघाट से शाम 06 बजे सिवनी के लिये प्रस्थान कर रात्रि 08 बजे सिवनी पहुँचेंगे।