नगर सरकार आपके द्वारा के तहत शिविरों का आयोजन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत सिवनी नगरीय क्षेत्र में 02 से 22 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें नगरपालिका सिवनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयं सेवकों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करते हुए अभियान को सफल बनाने में सम्मिलित किया गया है। जो प्रतिदिन शिविर में किये गये कार्याे की समीक्षा करेंगे तथा अभियान को सफल बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इन शिविरों का उद्देश्य नगरीय क्षेत्र के आवेदकों की बीच पहुँचकर मौके पहुँचकर हर संभव समस्याओं का निराकरण करना है साथ नगरीय प्रशासन विभाग योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करना है।

इसी कड़ी में 03 अक्टूबर को महामाया वार्ड क्र.01, पृथ्वीराज चौहान वार्ड क्रमांक 24 एवं महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 02 का यह शिविर सोमवारी चौक सरस्वती शिशु मंदिर के सामने व्यायाम शाला प्रांगण में में सम्पन्न हुआ। इसी तरह 04 अक्टूबर को अकबर वार्ड क्र.03, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 02, शास्त्री वार्ड क्रमांक 04 का शिविर बबरिया प्राथमिक शाला प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

इसी तरह आगामी 05 अक्टूबर को सी.व्ही. रमन वार्ड क्रमांक 05, शास्त्री वार्ड क्रमांक 04, अकबर वार्ड क्रमांक-03 के लिये धोबी टाका पी.डब्ल्यू.डी. कार्यालय के सामने शिविर लगेगा। कबीर वार्ड क्रमांक-06, डूंडा सिवनी चौक प्राथमिक शाला भवन प्रांगण में 07 अक्टूबर को टैगोर वार्ड क्रमांक-07, महावीर वार्ड क्र.-08, के लिये टैगोर वार्ड नगरपालिका सामुदायिक भवन प्रांगण में 09 अक्टूबर को इसका आयोजन किया जायेगा।