पतली दाल देख भड़के अधिकारी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)।. स्कूली बच्चों की थाली में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता देख जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने प्रधानपाठक, एमडीएम प्रभारी, समूह को फटकार लगाई। साथ ही कार्यवाही के लिये बीआरसीसी को निर्देशित किया है।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत में हाल ही में पदस्थ हुए आइएएस श्यामवीर सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का जिम्मा सम्भाल रहे हैं। इन्होंने गत 17 सितंबर को सिवनी विकासखण्ड के जनशिक्षा केन्द्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कान्हीवाड़ा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला ढ़ेका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि छात्र – छात्राओं को मध्यान्ह भोजन में दी जाने वाली दाल पतली है। दाल में पानी ही पानी है। मध्यान्ह भोजन गुणवत्तायुक्त न होने की स्थिति में उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की।

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर सिवनी बीआरसीसी राहुल प्रताप सिंह ने जनशिक्षक के माध्यम से जांच कराई। जांच में भी पाया गया कि बच्चों को दिया गया मध्यान्ह भोजन सही नहीं था। जनशिक्षक ने जांच प्रतिवेदन बीआरसीसी के सुपुर्द कर दिया। अब बीआरसीसी द्वारा सम्बंधित स्वसहायता समूह के अलावा प्रधानपाठक, मध्यान्ह भोजन प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है।

प्रधानपाठक ने कहा पतली थी दाल : प्रधान पाठक झलकन सिंह शिववेदी ने बताया कि अधिकारी निरीक्षण में आये थे, तब उन्होंने दाल में कमी पाई थी। समूह की लापरवाही थी। मध्यान्ह भोजन प्रभारी जालंधर सिंह ठाकुर पर बीएलओ का भी अतिरिक्त कार्य है। इस कारण मध्यान्ह भोजन की ओर ध्यान नहीं दे पाने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई।

सभी बीआरसीसी को निर्देश : जिला पंचायत में सभी बीआरसीसी की बैठक लेकर अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है कि सरकारी स्कूलों में परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाये। सतत मॉनिटरिंग कर इसके लिये निर्देशित करने को कहा। यदि गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो सम्बंधित पर कार्यवाही तय की जायेगी।