(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम जेवनारा के समीप चलती बाईक से वृद्धा अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गयी।
कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पखारा निवासी श्रीमति सोनका बाई (65) पति टीकाराम पटले अपने नाती के साथ बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहीं थीं, तभी बरघाट थाना के ग्राम जेवनारा के समीप वे चलती बाईक से गिर गयीं।इस दुर्घटना में श्रीमति सोनका बाई गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती कराया गया है।