(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा पंजाबी गुरूद्वारा द्वारा शुक्रवार 07 जून को शहीदों के सरताज पाँचवी पातशाही धन धन गुरू श्री अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया जायेगा।
गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा के प्रधान रघुवीर सिंह बेदी ने बताया कि सिख धर्म की पाँचवी पातशाही गुरू श्री अर्जुन देव का 07 जून को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर उनकी याद में बस स्टैण्ड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर में प्रातः 11 बजे से छबील ठण्डे शरबत की सेवा रखी गयी है। श्री बेदी ने सभी साध संगत से अपील की है कि वे सेवा प्रसाद लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें।