पोषण जागरूकता हेतु पोषण सेमीनार का हुआ आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत संपूर्ण जिले में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत विविध कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय पोषण सेमीनार का गुरूवार 14 मार्च को शासकीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कन्या महाविद्यालय में आयोजन किया गया।

पोषण अभियान अंतर्गत स्वच्छता, पोषण जागरूकता आधारित थीम पर सेमीनार का आयोजन हुआ जिसके तहत स्वच्छता, एनीमिया, कुपोषण संबंधी जानकारी दी गयी। लालिमा योजना अंतर्गत बालिकाओं का एच.बी. टेस्ट भी करवाया गया। इसके साथ ही एनीमिया से बचाव हेतु आयरन टेबलेट एवं वीटामिन सी के महत्व के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर क्वीज आयोजित कर विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकगण के समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करवाया गया। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप गतिविधियों के तहत रंगोली प्रतियोगिता करवायी गयी व साथ में मतदान की शपथ भी दिलायी गयी।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.श्रीमती अमिता पटेल, प्राध्यापक श्रीमती सोनाली जायसवाल, भाकुंतला राय अन्य प्राध्यापक गण एवं महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी सिवनी ग्रामीण 02 शशांक भोखर सिंह ठाकुर, पर्यवेक्षक श्रीमती रूपाली मण्डाले, ई.सी.सी.ई. समन्वयक रोशनी छांगवानी उपस्थित रहे।