सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर गुरूवार 14 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर प्रवीण सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, अनुविभागीय अधिकारी हर्ष सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारियों एवं मास्टर्स ट्रेनर्स तथा सेक्टर ऑफिसर की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सभी सेक्टर्स अधिकारियों से कहा गया कि जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं नैतिक मतदान संपन्न कराने के लिये निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का निर्वाचन आयोग की मंशानुसार कार्य करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य मतदान दिवस में त्रुटि रहित शत प्रतिशत मतदान है। इसके लिये अनिवार्य है कि सभी सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी मतदान प्रक्रिया से भलीभांति परिचित हांे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी इस प्रथम प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया को भलिभांति समझें तथा अपनी शंकाओं का समाधान इसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में करें, ताकि मतदान दिवस में संभावित समस्या का समाधान तत्काल किया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा प्रमुख रूप से मतदान दिवस तक तथा मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही तथा उनके कर्त्तव्यों के बारे में पॉवर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी को बताया गया। साथ ही ईव्हीएम मशीन की हैण्डस ऑन ट्रेनिंग सेक्टर अधिकारियों को दी गयी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.