बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता का आयोजन 28 से

 

——————-

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

धनौरा (साई)। प्रति वर्ष परंपरा अनुसार विकास खण्ड धनौरा के रिछारिया बाबा अखण्ड धूनी दरबार में विशाल बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 मार्च को किया गया है। यह स्पर्धा प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगी।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेम सिंह सल्लाम ने बताया कि रिछारिया बाबा अखण्ड धूनी दरबार में परंपरा अनुसार इस वर्ष भी पट प्रतियोगिता दो दिन संपन्न होगी। इस पट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के विधायक योगेन्द्र सिंह, दिनेश राय, अर्जुन सिंह काकोड़िया एवं राकेश पाल होंगे।

इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में राम गुलाम उईके, ठाकुर ढाल सिंह मर्सकोले, ठाकुर रजनीश सिंह, श्रीमती नेहा सिंह, श्रीमती दयावती सल्लाम रहेंगे। इस दौरान झण्डी मास्टर के रूप में ज्ञानचंद मरावी, सुखपाल सल्लाम, मूलचंद उईके एवं छतर सिंह धुर्वे, घड़ी मास्टर रेखलाल मर्सकोले एवं संतोष धुर्वे होंगे।

आयोजन समिति में कार्यक्रम उपाध्यक्ष सतेन्द्र मरावी सरपंच ग्राम पंचायत ग्वारी, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह सल्लाम सरपंच ग्राम पंचायत सालीवाड़ा, सचिव गेंद लाल परते सरपंच ग्राम पंचायत भजिया, सह सचिव धनीराम उईके सरंपच ग्राम पंचायत घाट पिपरिया के साथ ही कार्यक्रम संरक्षक के रूप में धनोरा ब्लॉक के समस्त 47 पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.