(जाहिद शेख)
कुरई (साई)। कुरई विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली पिण्डरई (पीपरवानी) की शाला खुलने का समय निश्चित नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिण्डरई स्थित माध्यमिक शाला में दो शिक्षिकाएं पदस्थ हैं। दोनों ही शिक्षिकाएं बालाघाट जिले के कटंगी से रोजाना अप डाऊन करतीं हैं। इन शिक्षिकाओं के न तो आने का समय निश्चित है और न ही जाने का। ग्र्रामीणों का कहना है कि शाला निर्धारित समय से काफी विलंब से खुलती है तो शाला को निर्धारित समय से पहले ही बंद कर दिया जाता है। इसका कारण यह है कि शिक्षिकाओं को अपनी बस की टाईमिंग मिलाना होता है।
ग्रामीणों ने जनजाती कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एवं बीआरसी से अपेक्षा व्यक्ति की है कि वे इस शाला का आकस्मिक निरीक्षण करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।