(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के अवसर पर, प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश के अनुसार 02 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे जिला काँग्रेस कमेटी के कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
यह प्रभात फेरी छिन्दवाड़ा चौक से फिल्टर चौक होते हुई ललमटिया रोड से बेला सिंधी चौक, दादू धर्मशाला, एलआईबी चौक, पानी की टंकी घसियारी मोहल्ला चौक होते हुए गांधी चौक शुक्रवारी सभा स्थल पहुँचेगी, जहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया है।