(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नियमों को बलाए ताक पर रखकर सिवनी में पदस्थ किये गये किसान कल्याण विभाग के उप संचालक सुधीर कुमार धुर्वे का तबादला अन्यत्र करने हेतु अधिवक्ता प्रदीप पटेल के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि एस.के. धुर्वे जिले में आठ से दस सालों से पदस्थ हैं। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व इन्हें निलंबित किया गया था और तत्कालीन किसान कल्याण मंत्री के लगभगी होने के चलते इन्हें बहाल कर सिवनी में ही पदस्थ कर दिया गया था, जबकि निलंबित कर्मी की बहाली पर उसे उसी जिले में पदस्थ किये जाने का प्रावधान ही नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि श्री धुर्वे के द्वारा जिला कार्यालय में पदस्थ आईडी मेश्राम को सिवनी अनुविभाग के साथ ही लखनादौन अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार्यालय में पदस्थ अन्य पात्र सहायक संचालकों को बिना किसी काम के छोटे मोटे दायित्व के साथ बिठाया गया है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से माँग की है कि एस.के. धुर्वे का तबादला सिवनी से अन्यत्र किया जाकर उनके स्थान पर किसी सक्षम अधिकारी की पदस्थापना की जाये।