चोर हैं मस्त, पुलिस है पस्त!

 

 

अनेक चोरियों के मामले में पुलिस आज भी है खाली हाथ

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिले भर में हत्या, लूट, चोरी आदि के अनेकों मामलों को सुलझाने में पुलिस नाकामयाब ही दिख रही है। 2014 में दिसंबर माह में कुरई घाट में मिले एक अनजान युवती के शव की गुत्थी सुलझाना तो छोड़िये उसकी शिनाख्त में पुलिस पूरी तरह नाकाम ही रही है।

इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित जिले के कुरई, बरघाट, डूण्डा सिवनी, कोतवाली व केवलारी में दर्ज दर्जनभर से अधिक चोरियों का खुलासा होना शेष है। चोरों ने दुकान, बैंक व मकान का ताला चटाकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिये हैं, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुँच पायी है।

लोगों का कहना है कि पुलिस अपने मुख्य काम को छोड़कर अवैध शराब पकड़ने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है। अवैध शराब पकड़ने का मूल काम आबकारी विभाग का है। अगर आबकारी विभाग यह काम नहीं कर पा रहा है तो पुलिस के अधिकारी इस संबंध में सीधे – सीधे जिला आबकारी अधिकारी से संवाद स्थापित कर इस बारे में उन्हे ताकीद कर सकते हैं अथवा इस संबंध में जिला कलेक्टर के संज्ञान में बात लायी जा सकती है।

जिला मुख्यालय में तिलक स्कूल के पीछे हुई लाखों की चोरी, लूघरवाड़ा के जैन मंदिर में हुई चोरी और चौकीदार की हत्या, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो-तीन बार हुई चोरी सहित अनेक मामले आज भी अनसुलझे ही माने जा सकते हैं। जिला मुख्यालय में एक बार फिर जरायमपेशा लोग सिर उठाते दिख रहे हैं।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि जिले में जिन थाना क्षेत्रों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है उनमें बड़े थानों की फेहरिस्त में शामिल कोतवाली, कुरई, बरघाट, डूण्डा सिवनी और केवलारी शामिल हैं। बरघाट थाना क्षेत्र के धारना कला सहित दो ग्राम के बैंकों के ताले टूटे थे।

पुलिस इस मामले में एक घटना के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, जबकि धारना कला में सीसीटीवी फुटेज में एक महिला सहित कई आरोपी दिखे थे। इनमें किसी का भी पता लगाने में पुलिस नाकाम है।

इसी तरह डूण्डा सिवनी में बबरिया रोड स्थित ग्राम कोहका में एक मकान में घुसकर दो किन्नरों ने नेग माँगने के बहाने एक अधिवक्ता की पत्नि के जेवर लूट लिये। कोतवाली क्षेत्र के बारा पत्थर से चोरों ने शिक्षक व बीमा एजेंट के घर का ताला तोड़कर नकदी व कीमती सामान पार कर दिये।

इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक आवास के पास किसी सिरफिरे ने खड़े कई कारों के शीशे तोड़ दिये। कोतवाली क्षेत्र के अकबर वार्ड पान ठेले के पास मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला का सोने का चैन छीन लिया। कुरई क्षेत्र में इन दिनों चोरियों में इजाफा हुआ है। मकान व दुकान में चोरियां बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस इनका खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।