14 जून से आरंभ हो सकती हैं प्री मॉनसून रेन्स!

 

 

अभी एक सप्ताह और सतायेगी गर्मी!

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। गर्म हवा के थपेड़ों और बढ़ते तापमान से आज़िज आ चुके लोगों को अभी एक सप्ताह और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर ज्यादा नरम पड़ने की उम्मीद कम ही है। भू अभिलेख से राकेश विश्वकर्मा ने सिवनी के तापमान के संबंध में अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 07 जून को दिन में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस और पिछले 24 घण्टों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक इस बार मॉनसून लगभग 09 दिन की देरी से आ रहा है। भले ही मॉनसून के केरल पहुँचने के संकेत मिल गये हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में इसकी दस्तक देने में फिलहाल काफी इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून तक मध्य प्रदेश में प्री – मॉनसून बारिश आरंभ हो सकती है। इससे प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं 20 जून के बाद लगातार बारिश होने के अनुमान हैं। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस बार गर्मी अधिक पड़ने के साथ ही, अब अच्छी बारिश का भी अनुमान लगाया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.