(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नौतपा के बाद भी इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। तपन भरी आग से निजात पाने के लिये अब लोग अच्छी बारिश की कामना कर रहे हैं। मौसम विभाग जहाँ एक सप्ताह में बारिश होने की बात कह रहा है वहीं ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस साल 18 या 20 जून के बाद बारिश होने की संभावना है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार संवत्सर के राजा शनि, मंत्री सूर्य और संवत्सर का नाम परिधावी है, इसलिये इस बार बारिश भी अच्छी होगी। आर्द्रा प्रवेशांक इष्ट 48 – 38 मीन लग्न रहेगी और वर्षा प्रवेशांक इष्ट 58 – 05 के समय लग्नवेश गुरु की लग्न पर दृष्टि है। वर्षा प्रवेश के समय लग्न में शुक्र तथा केंद्र में गुरु की लग्न पर दृष्टि है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रोहिणी वास समुद्र तट पर है, अतः उत्तम वर्षा का योग बन रहा है। वर्षा के विश्वा 17 हैं, जो उत्तम वर्षा के संकेतक है। वर्षा के 08 नक्षत्र माने गये हैं। आर्द्रा, पुनर्वस, पुष्य, अश्लेषा, मघा, पूर्व फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त नक्षत्र के सूर्य में वर्षा होती है। वर्षा ऋतु जल की पूर्ति करेगी। भारत में कई स्थानों पर आँधी, तूफान एवं बाढ़ की स्थिति रहेगी।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार संभवतः इन तारीखों में अच्छी वर्षा की संभावना है..
जून माह में 21, 22, 26, 28 कुल 04 दिन, जुलाई माह में 02, 04, 05, 10, 11, 12, 13, 16, 21, 23, 24, 26, 28, 30 कुल 14 दिन, अगस्त माह में 03, 04, 05, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 29, 31 कुल 14 दिन, सितंबर माह में 01, 02, 07, 08, 15, 18, 23, 25, 29, 30 कुल 10 दिन एवं अक्टूबर माह में-11 तारीख को इस तरह कुल 43 दिन अच्छी बारिश के योग बन रहे हैं।